प्रदीप सिंह की रिपोर्ट
सुल्तानपुर। मामला जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के रामनगर गोड़वा गांव का है जहाँ आज मानसिक रूप से विक्षिप्त अधेड़ बिजली के खम्भे पर चढ़ गया और चिलाने लगा। अधेड़ को चीखते देख गांव के आस-पास के लोग इक्ठा हो गए और तुरन्त बिजली विभाग को फोन कर के बिजली बंद करवाया। वही ग्रामीणों की सूचना पे पहुँची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अधेड़ की जान बचाई।
पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के रामनगर गोड़वा का है जहाँ आज संदिग्ध परिस्थितियों में मानसिक रूप से विक्षिप्त अधेड़ बिजली के खम्भे पर चढ़ गया। अधेड़ को खम्भे पर देख गांव में अफरातफरी मच गया। गांवो वालों ने तुरन्त बिजली विभाग व पुलिस को सूचना दी। बिजली विभाग के लाइनमैन व पुलिस मौके पर पहुँच कर तत्काल लाइट को बंद कर काफी मशक्कत के बाद अधेड़ को खम्भे से नीचे उतारा।
पुलिस की इस सूझबूझ से अधेड़ की जान बचाई जा सकी मानसिक रूप से विक्षिप्त अधेड़ के परिजनों व गांव वालों ने पुलिस व लाइन मैन के इस बहादुरी की काफी सराहना की जा रही है।