संदीप दूबे की रिपोर्ट
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने जनपद में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया। सब्जी मण्डी,अस्पताल तिराहा,कुड़वार नाका आदि जगहों पर सड़क पर भीड़ लगाकर सामान खरीदने वाले व्यक्तियों व दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया।और आने-जाने वाले व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की । एसपी ने बच्चों को मास्क वितरण भी किया। लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी अपील की। कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जायें। कहीं पर भी भीड़ न लगाये। लोगों से सोशल डिस्टेन्स बना कर रखें। अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहें ।