राम कैलाश पटेल की रिपोर्ट
सुल्तानपुर-पंचायत चुनाव का विगुल बजते ही गांव मे मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी ने कसी कमर यही जनने के लिए हमारी नया भारत दर्पण समाचार की टीम पँहुची सुल्तानपुर जिले के गा्म सभा के मझगवां गांव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए मझगवा ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी पंडित कैलाश नाथ तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह ग्राम सभा के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही साथ केंद्र सरकार की सभी स्कीमों का लाभ ग्राम वासियों तक पहुंचाएंगे उन का मेन उद्देश्य और संकल्प सबका साथ सबका विकास स्लोगन को परिपूर्ण करता दिखाई पड़ रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या हमेशा की तरह चुनाव के समय नेताओं के बड़े-बड़े वादे ग्राम सभा मैं धरातल पर नजर आएंगी या फिर सिर्फ कागजी तौर पर गांव का विकास दिखाई पड़ेगा।