संदीप दूबे की रिपोर्ट
सुलतानपर : कोविड-19 के चलते जहाँ सब परेशान हैं मगर शराब के लती लोगों को राहत नही है. जिसके चलते हलियापुर थानाक्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने कच्ची शराब बना रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर बनाने वाले व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया है.
हलियापुर थाना क्षेत्र के तिरहुत गांव में पुलिस टीम ने छापा मारकर एक तस्कर को कच्ची शराब बनाते हुए मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है. जहां से दस लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण जिसमें चूल्हा सहित बाल्टियां बरामद हुई हैं. साथ ही 2 क्विंटल से अधिक लहन पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कराया. पुलिस टीम प्रभारी अरशद खान ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.