भारत और नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी के जवानों ने लाखों रुपये कीमत का सामान, एक तस्कर तथा दो बाइकें पकड़ी।एक तस्कर मौके का फायदा नेपाल की तरफ भागने में कामयाब रहा ।पकड़े गए सामान का सीजर बनाकर एसएसबी ने पलिया कस्टम के हवाले कर दिया है। पीलीभीत जनपद से सटी भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी की सख्ती के बावजूद भी तस्करों के मंसूबे पस्त नहीं हो पा रहे हैं। खुली सीमा होने का लाभ तस्कर बखूबी उठा रहे हैं। आये दिन एसएसबी तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। फिर भी तस्कर सेंधमारी कर तस्करी करने में लगे हुए हैं। एसएसबी चुनाव के मद्देनजर लगातार भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रही है।
सोमवार को भी 49 वीं वाहिनी एसएसबी पीलीभीत की शारदापुरी चौकी के जवान चौकी इंचार्ज भेर जी सोडा के नेतृत्व में सीमा पर गश्त पर थे। गश्त के दौरान एसएसबी की गश्ती टीम को प्रातः 11 बजे पिलर संख्या 210 के समीपवर्ती रास्ते से दो बाइक सवार तस्कर हार्डवेयर का सामान लेकर भारत से नेपाल जाने की फिराक में थे। एसएसबी के जवानों ने घेराबंदी की। इसी दौरान तस्कर अपने को घिरा हुआ देखकर अपनी बाइकों को समान सहित फेंक कर भागने लगे। तभी जवानों ने मौके पर एक तस्कर को पकड़ लिया तथा एक तस्कर अपनी बाइक को छोड़कर नेपाल की तरफ भागने में कामयाब रहा। एसएसबी की शारदापुरी चौकी इंचार्ज भेर जी सोडा ने जानकारी देते हुए हमें बताया कि पिलर संख्या 210 के पास से तस्करी के जरिए नेपाल ले जा रहे हार्डवेयर के सामान के साथ एक तस्कर जिसका नाम सुरेंद्र पाल सिंह उर्फ पप्पू निवासी राघव पुरी थाना हजारा जिला पीलीभीत को पकड़ा गया है। और एक तस्कर चकमा देकर गन्ने के खेतों में भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए सामान में दो मोटर साइकिलें, 34 डिब्बा पेन्ट, एक कुंतल आठ किलो ग्रीस, दो बंडल जाली आयरन की थीं। पकड़े गए सामान का एक लाख साठ हजार रुपये का सीजर बनाकर पलिया कस्टम के हवाले कर दिया गया है। कार्यवाही के दौरान चौकी इंचार्ज भेर जी सोडा के नेतृत्व में सामान्य उप निरीक्षक पुष्कर नेगी, अमर भारती, गौरव तथा मनेन्द्र सिंह मौजूद रहे।