बेचू सिंह की रिपोर्ट
मरकाम सिरसोती । बिजपुर सोनभद्र उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत सिरसोती, ब्लॉक -म्योरपुर सोनभद्र मे स्वस्थ भारत स्वच्छ अभियान के तहत शौचालय बनाने का कार्य 2016 से 2020 तक कार्यरत है लेकिन अभी तक 10 से 20 तक भी शौचालय पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो पाया है। ग्राम प्रधान व सचिव से शिकायत करने पर आश्वासन दिया जाता है और उच्च अधिकारियों से शिकायत पत्र देने के लिए बोलने पर गाली गलौच व धमकी भरा शब्द बोलते हैं।
पिछले 2 महीने पहले उच्च अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत भी कराया गया है लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुआ। इससे ग्राम प्रधान व सचिव गली मोहल्ले में अपनी ताकत का प्रचार प्रसार करते हुए घूमते हैं कि मेरा पहुंच उपर तक हैं जिससे गांव के लोग बहुत परेशान हैं कि अब हम कहाँ जाए ।
शौचालय के अधूरा होने से बहुत लोग नाराज हैं जब हम गांव के कुछ लोगों से बात किए तो पता चला की राजनाथ रामपति रामेश्वर सुरेंद्र सूरज लाल रामचंद्र राम प्यारे राम लक्ष्मण मन्नू राकेश खरुसिँह भिर्गु रघु आदि लोगों का शौचालय अधूरा है।