अर्जुन सिंह की रिपोर्ट सिद्धार्थनगर से
सिद्धार्थनगर: मोबाइल फर्म से चोरी की घटना का 24 घण्टे में पर्दाफाश, चोरी का मोबाइल,नगदी व अन्य माल बरामद, 02 नफर आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय धुल। के आदेश मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में व राजेश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं थाना बांसी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 66/2020 धारा 457/380 भादवि0 66 डी0 आई0टी0 एक्ट के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में दिनांक 12-03-2020 को शैलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बांसी जनपद सिद्धार्थनगर को सूचना मिली कि रोडवेज परिसर के पास दो लड़के कुछ मोबाईल सेट के साथ मौजूद है । इस सूचना पर विश्वास कर शैलेश कुमार, सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी मय पुलिस टीम के साथ बताये गये स्थान से दो बालअपचारियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से (01) 04 अदद एन्ड्रायड फोन व 01 अदद कीपैड फोन कीमती करीब 1 लाख रु0 (02) 103700 (एक लाख तीन हजार सात सौ रु0 ) नगद (03) सिगरेट के पैकेट्स- 180 पैकेट गोल्ड फ्लैक (04) 02 अदद आधार कार्ड (05) पांच-दस के तीन हजार रुपये के सिक्के बरामद हुआ है ।
बरामदगी का विवरण
01- 04 अदद एन्ड्रायड फोन व 01 अदद कीपैड फोन कीमती करीब 1 लाख रु0
02- 103700(एक लाख तीन हजार सात सौ रु0) नगद
03- सिगरेट के पैकेट्स- 180 पैकेट गोल्ड फ्लैक
04- 02 अदद आधार कार्ड
05- पांच-दस के तीन हजार रुपये के सिक्के ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 11.03.2020 को पवन कुमार अग्रहरि पुत्र रामसरन अग्रहरि निवासी मो0 आर्यनगर थाना को0बांसी सि0नगर द्वारा थाना बांसी पर तहरीरी सूचना दी गयी कि कस्बा बांसी मे स्टेट बैंक के बगल में स्थित एम0आई0 सेण्टर फर्म पवन कुमार एण्ड ब्रदर्स से अज्ञात चोरों द्वारा होली के अवकाश के दौरान दुकान के पीछे से लोहे की जाली काटकर 11 मोबाइल सेट्स ,224800 रु0 नगदी, सिगरेट के बण्डल चोरी कर ले गए हैं । इस सूचना पर थाना कोतवाली बांसी में मु0अ0सं0 66/2020 धारा 457/380 भा0द0वि0 व 66 D IT ACT पंजीकृत कर घटना के अऩावरण हेतु शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बासी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
01- शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- अजय सिंह उ0नि0 थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- जीवन त्रिपाठी उ0नि0 थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- मुख्य आरक्षी रमाकान्त यादव थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- आरक्षीरमेश यादव थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
06-आरक्षी कैलाशनाथ यादव थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
07-आरक्षी प्रबल कुमार थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
08-आरक्षी अन्सार अहमद खान थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।