मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के शाहाबाद गल्ला मंडी मे आज व्यापारी गंगा संकर का निधन हो गया उनके परिवार मे दुखो का शैलाब टूट पड़ा है जो की निवासी मोहल्ला शाहाबाद बजरिया के रहने वाले थे आज तक़रीबन सुबहे 5 बजे बताया जा रहा है परिवार वालो का कहना है की बहुत समय से बीमार चल रहे थे और रात्रि को दवा दिलाकर आए थे और हर रोज को इनको पीड़ा होती थी और रात्रि को देर से सो पाते थे और सुबहे उठने मे परेशनी होती थी जिसकी वजहें से परिवार वाले सो नही पाते थे इसी वजहें से सुबहे निधन होने का बाद भी परिवार वालो ध्यान नही गया उन्हें लगा की चाचा सो रहे है जब सुबहे परिवार वालो ने इन्हे जगाया तब ऐ हिले डुले ही नही तब जाकर परिवार वालो को जानकारी हुई और इनकी सांसे नही चल रही थी जब पूरी तरहे से संतुष्ट हुए तब जानकारी हुई की गंगा शंकर जी का निधन हो गया है ऐ अपने पुत्र रामू गुप्ता के पास रहते थे जिन्होंने इनकी सेवा की और इनका विशेष ख्याल रखा इनके चार पुत्र है जिनका नाम धनी राम गुप्ता, मितलेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, भी मोके पर मौजूद रहे परिवार वालो ने अपने करीबी रिश्ते दारो को सूचित कर बुलाया साथ ही मंडी के व्यपारि भी मोके पर पहुंचे साथ ही बजरिया के वार्ड मेंबर सोनू अवस्थी भी माइक पर मौजूद रहे! रामू गुप्ता ने अपने पिता जी को आंसू के सैलाब रुकते हुए फूलो से सजाते हुए अपने कंधो पर बिदा कर नर्मदा पर उनका अंतिम संस्कार किया आज गुप्ता परिवार बजरिया पर दुखो और आंसुओ का सैलाब टूट पड़ा है