सीएम योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। आगरा में भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक का भी आज दूसरा दिन है जिसमें कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक सुनील बंसल, कर्मवीर, पंकज सिंह और अश्विनी त्यागी बैठक को संबोधित करेंगे। इसके अलावा आज से बीजेपी मुस्लिम इलाकों में तिरंगा अभियान चलाएगी। हर घर तिरंगा अभियान के लिए बीजेपी की तैयारियां पूरी हो चुकी है। हर हर शंभू गाने को लेकर बवाल मचने के बाद गायिका फरमानी नाज ने हरे हरे कृष्णा गाना गाया है। फरमानी नाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर शुक्रवार को हरे हरे कृष्णा का भजन अपलोड किया जो खूब वायरल भी हो रहा है। यूपी के स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह रविवार को अमेठी में कोरोना बूस्टर डोज अभियान की शुरूआत करेंगे।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आरक्षी को सेवा में बहाल ना करने को लेकर यूपी के अपर मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी और मुजफ्फरनगर के एसएसपी विनीत जायसवाल को अवमानना का नोटिस दिया है। कोर्ट ने दोनों अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन न करने पर उन्हें दंडित क्यों ना किया जाए? कोर्ट ने दोनों अधिकारियों से इस बाबत जवाब मांगा है।