गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद हत्या सहित कई अन्य मामलों में मैनपुरी जेल में निरुद्ध बहुजन समाज पार्टी के नेता और अधिवक्ता डॉ.अनुपम दुबे पर एक बार फिर प्रशासन की निगाह टेढ़ी हो गयी है। फर्रुखाबाद ठण्डी सडक़ स्थित होटल गुरुशरणम में टीम ने पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। डॉ.अनुपम दुबे की पत्नी मीनाक्षी दुबे और उनके अधिवक्ता भी मौके पर पहुंच गये हैं
पिछले कुछ दिनों से डॉ.अनुपम दुबे के प्रति प्रशासन का रवैया नर्म नजर आ रहा था। लेकिन सोमवार को अचानक फर्रुखाबाद के माहौल में भूचाल आ गया। तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ होटल गुरुशरणम पहुंचीं और कुर्की की कार्रवाई प्रारम्भ की। जैसे ही खबर डॉ.अनुपम दुबे की पत्नी मीनीक्षा दुबे को लगी वे अपने अधिवक्ता डॉ.दीपक द्विवेदी के साथ होटल पहुंच गयीं। अब तक की खबर के अनुसार होटल के बाहर मुनादी करा दी गयी। मीनाक्षी दुबे अपना पक्ष तहसीलदार के समक्ष रख रही हैं
फर्रुखाबाद कोतवाली में बसपा नेता अनुपम दुबे के विरुद्ध दर्ज मुकदमा संख्या 899/2021 धारा 3 (1) गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत जिलाधिकारी संजय कुमार ने वाद संख्या 9/2022 में 4 अप्रैल, 2022 को पारित आदेश में धारा 14 (1) गैंगेस्टर अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत जिला जेल मैनपुरी में निरुद्ध बसपा नेता अनुपम दुबे के होटल श्री गुरु शरणम को कुर्क करने के आदेश पारित कर दिए हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय के नेतृत्व में पहुंची टीम ने आज सोमवार को होटल को पूरी तरह सील करने की कार्रवाई कर दी है। इस मौके पर शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे