देवेश कटियार की रिपोर्ट
कन्नौज– समाजवादी पार्टी कार्यालय में शनिवार को दिल्ली के मुंडका में लगी भीषण आग में दो दर्जन से अधिक लोगों का असमय काल के गाल में समा जाने की दुःखद घड़ी में समाजवादी परिवार मृतक परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख और समाजवादी नेता नवाब सिंह यादव की अगुआई में समाजवादी कार्यकताओ ने कैंडल जलाकर दो मिनट मौन रखकर मृतक लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और भगवान से प्रार्थना किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव ने कहा की इस दुःखद घड़ी में पीड़ित परिवार को ईश्वर दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
समाजवादी पार्टी देश और प्रदेश की सरकार से मृतक परिवार को 10 लाख और घायल परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग किया। इस मौके पर संजय दुबे, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, प्रवीण दुबे, सभासद राम जी यादव, नागेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।