आदित्य मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई – जिले के सुरसा विकास खंड की ग्राम पंचायत बौसरा से रोहित कुमार वर्मा को निर्विरोध ग्राम पंचायत प्रधान चुना गया, शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। पंचायत चुनाव के करीब दो माह बाद ही बौसरा ग्राम प्रधान की बीमारी के कारण मौत हो गई थी।
बताते चलें की विगत ग्राम पंचायत चुनाव में बिराहिमपुर निवासी रामविलास ने बौसरा से जीत दर्ज की थी,चुनाव के करीब दो माह बाद ही रामबिलास की बीमारी के चलते मौत हो गई थी,जिसके बाद ग्राम पंचायत बैठक में उपजिलाधिकारी सदर व खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में ग्राम पंचायत सदस्यों की सम्मति से ग्राम पंचायत सदस्य पूरन को ग्राम प्रधान मनोनीत किया गया था।बताते चलें की सुरसा क्षेत्र के समाजसेवी व मुखिया कहे जाने वाले धनंजय मिश्रा की अगुवाई में बीती 12 तारीब को सुरसा क्षेत्र से बौसरा की रिक्त पड़े प्रधान पद के उप चुनाव में मृतक रामविलास के पुत्र रोहित कुमार ने, एकल पर्चा दाखिल किया था,।जिस कारण रामविलास के पुत्र रोहित कुमार वर्मा को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया है। शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी डाक्टर रामप्रकाश व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा ने रोहित कुमार वर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान किया।