आदित्य मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई – जिले के इंडियन रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल,उप सभापति अखिलेश सिंह सिकरवार सचिव करुणा शंकर द्विवेदी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में प्राइमरी विद्यालय हिंदी पाठशाला, प्रधान अध्यापिका / इंचार्ज अरुणा देवी व उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदेव गंज प्रधान अध्यापक मुकेश शुक्ला की उपस्थिति में दोनों विद्यालय उपस्थित 425 छात्र, छात्राओं को मास्क, हाई जिन किट बर्तन टी शर्ट, सूती कम्बल स्टोव, तौलिया, चादर, मच्छरदानी और सेनेटाइजर आदि का वितरण किया गया।
सचिव करुणा शंकर द्विवेदी ने बताया कि ये कार्यक्रम नगर क्षेत्र में 10 से 20 विद्यालय में चलाया जाएगा।
सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल ने कहा कि इस सोसायटी के माध्यम से अब तक कुल 33128व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगवाया जा चुका है।
इस अवसर पर आपदा प्रभारी महेश चंद्रा आजीवन सदस्य डॉक्टर नसीम अहमद, महेंद्र दीक्षित,प्रितेश दीक्षित अब्दुल बारी आदि उपस्थित रहे।