तुषार शुक्ला की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी ओयल के क्षेत्र में सीतापुर रोड पर बाबागंज में तेज रफ्तार छोटा हांथी पलट गया,जिसमें बैठी सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं।स्थानीय लोगों ने ओयल चौकी प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह को सूचना दी सूचना पाकर महज तीन मिनट के अंतराल में पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और एंबुलेंस के द्वारा घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।चौकी प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह को इस संबंध में जब संवादाता के द्वारा फोन किया गया तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया है।घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।