मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद में 29 मार्च को थाना को0 शहर अंतर्गत हुई घटना में 02 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर एसपी राजेश द्विवेदी ने घटना का खुलासा किया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने प्रेसवार्ता में बताया कि 29 मार्च को कांति देवी निवासी मो0 पिताम्बर गंज, रेलवेगंज थाना कोतवाली शहर द्वारा सूचना दी गई थी कि उनके घर पर तीन नकाबपोश लुटेरों ने घुस कर गर्भपति बहु के साथ मारपीट कर सोने चांदी के जेवरात व नगदी लूट कर ले गए है। सूचना पर तत्काल 243/22 धारा 394 में अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। घटना का उच्च अधिकारियों एवं फील्ड यूनिट
द्वारा घटना का गहनता से निरीक्षण किया गया था। दिनदहाड़े हुई लूट की इस सनसनीखेज घटना के लिए
कोतवाली शहर पुलिस के अतिरिक्त स्वाट/सर्विलांस, एसओजी टीम और मुखबिर को लगाया गया था। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी चैक किये गए जिसके बाद यह पता चला कि लूट की इस घटना में परिवार के किसी व्यक्ति का हाथ है। पुलिस ने इस दिशा में जांच जब आगे बढ़ाई तब इसके आसार भी बढ़ते चले कि घटना के पीछे किसी अपने का ही हाथ है। कोतवाली पुलिस ने
02 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर सीतापुर रोड निवासी तनु दीक्षित पुत्री राजेश कुमार निवासी सीतापुर रोड थाना को0 शहर व अमिता गुप्ता पत्नी अजय कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब तनु व अमिता को लेकर पूछताछ की तो उनके द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया तथा उनकी निशानदेही पर लोटे हुए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया ।
एसपी श्री द्विवेदी ने आगे बताया कि घटना का कारण पुछने पर तनु व अमिता द्वारा बताया गया कि घटना में घायल
मुस्कान द्वारा अपने जेवर अपनी बहन तनु को दे दिये थे और निकट भविष्य में मुस्कान के देवर व नंनद की शादी होनी थी जिसमें उसको जेवर पहने पडते लेकिन उसके पास जेवर नहीं थी इसलिए उसने अपनी दोस्त अनीता को घर के बचे जेवर व नगदी दे दी और झूठी घटना बनाकर परिजनों के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई थी।