विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना उदयपुर से उ0नि0 श्री शमशेर आलम मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र उदयपुर के राहाटीकर अस्पताल के पास से 02 अभियुक्तों 01. मोनू उर्फ शकील पुत्र शुन्दी अली नि0 कुरैशी का पुरवा राहाटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ 02. सलमान पुत्र अब्दुल हमीद नि0 कोलागबन थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया जबकि 02 अन्य अभियुक्त मौके से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 06 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद तमन्चा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 177/20 धारा 411, 413 भादवि व मु0अ0सं0 178/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम मोनू उर्फ शकील उपरोक्त का अभियोग पंजीकृत किया गया।