बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज। थाना कीडगंज के अंतर्गत आज श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर प्रयागराज व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय व प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल शर्मा के पर्यवेक्षण में उ0नि0 अमर सिंह परमार मय हमराह उ0नि0 अखिलेश कुमार हे0का0 कसीम खां का0 संतोष कुमार यादव का0 पवन कुमार नायक का0 ओमकारनाथ सिंह म0का0 श्रेया अवस्थी म0का0 ममता तोमर के देखभाल क्षेत्र व शांति / कानून व्यवस्था कोरोना वायरस व लाक डाउन व जुआ खेलने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।जो क्रमशः
1 . राहुल कुमार / O स्व . पुनवासी लाल 24 वर्ष नि0 303 / 301 इन्द्रपुरी कालोनी न्यू बैरहना थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज
2 – संजय कुमार S / O स्व . पुनवासी लाल उम्र 27 वर्ष नि0 303 / 301 इद्रपुरी कालोनी न्यू बैरहना PS कीडगंज प्रयागराज
3 – सूरज कुमार S / O श्री रमेश कुमार चन्द्र उम्र 18 वर्ष नि0 303 / 301 इद्रपुरी कालोनी न्यू बैरहना थाना कीडगज जनपद प्रयागराज
4 – रोहित कुमार S / O स्व0 पुनवासी लाल उम्र 21 वर्ष नि0 303 / 301 इन्द्रपुरी कालोनी न्यू बैरहना थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज
5 – नितिन कुमार जायसवाल S / O शकरलाल उम्र 25 वर्ष नि0291 इन्द्रपुरी कालोनी न्यू बैरहना कीडगंज प्रयागराज
6 – विशाल कुमार S / O स्व0 सतीश कुमार उम्र 20 वर्ष नि0 365 / 299 इन्द्रपुरी कालोनी न्यू बैरहना कीडगंज जनपद प्रयागराज
7 – सोनू S / O मंगरू प्रसाद उम्र 25 वर्ष नि0 291 न्यू बैरहना थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज
8 – सोनू S / O स्व0 सावन उम्र 35 वर्ष नि0 झोपड पट्टी रेलवे लाइन के किनारे इन्द्रपुरी कालोनी कीडगंज प्रयागराज
9 . नाम अन्नू S / O गरीबदास उम्र 23 वर्ष नि0 300 / 301 / 53 इद्रपुरी कालोनी न्यू बैरहना थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज
को जुआ खेलने के आरोप में मकान नंबर 303 / 301 इन्द्रपुरी कालोनी रेलवे लाइन के किनारे बाहर मैदान से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से रु. 2600 ( मालफड़ रु. 1500, जामा तलाशी रु. 1100 ), 52 ताश के पत्ते व 05 मोबाइल बरामद किया गया। वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके थाना स्थानीय पर मु0अ0सं 121 / 2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।