विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ : ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माण की प्रगति को लेकर शासन सख्त रुख अपनाया है। सख्ती के चलते डीपीआरओ को ब्लाकों की ग्राम पंचायतों में निरीक्षण करने जाना पड़ रहा है। बुधवार को डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने गौरा ब्लाक में समीक्षा बैठक की। उन्होंने ग्राम पंचायतवार सामुदायिक शौचालय के निर्माण की समीक्षा की। खराब प्रगति मिलने पर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत विजय शुक्ला का वेतन रोक दिया। इसके अलावा बैठक में अनुपस्थित रहने पर सचिव विकास मिश्रा, संजय पांडेय आदि का भी वेतन रोका। बैठक के बाद डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत थरिया में सामुदायिक शौचालय व अतरी में पंचायत भवन के निर्माण का जायजा लिया। निर्माण की प्रगति धीमी देख सचिव को फटकार लगाई। कहा कि निर्धारित समय के भीतर अगर निर्माण कार्य पूरा न किया गया तो संबंधित के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई होगी। इसमें किसी तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।