विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ पट्टी । मामला चौपई गांव का है जहां बीती शाम को नाबालिक लड़की शौच के लिए बाहर गई थी। तथा रात भर गायब थी। सुबह परिवार वालों को सूचना मिली तो उसे घर पर लाए और बुरी तरह पीटने लगे जिससे उसकी हालत खराब हो गई। इसी बीच गांव वालों ने। 112 नंबर को सूचित किया। हालत खराब होने के कारण परिवार वाले उसे सीएचसी बाबा बेलखरनाथ ले गए। जहां पर उसकी हालत नाजुक हो गई। और उसे प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। और प्रतापगढ़ जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह तथा कंधई थाना से विपिन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मामले की छानबीन किए। जिसमे पाया गया कि परिवार वालों के द्वारा बुरी तरह पिटाई के कारण नाबालिक लड़की की मौत हो गई। फिलहाल मामले की सही जानकारी के लिए पुलिस द्वारा छानबीन जारी है।