विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
लालगंज / प्रतापगढ़। केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार एक तरफ जहां गरीबों व जरुरतमन्द लोगों के लिए कोरोना संकट के बीच बन रहे हैं मसीहा तो वहीं दूसरी तरफ राशन कार्ड से वंचित परिवारों का महीनों से नही बन पा रहा है राशन कार्ड ।रोज लगाते हैं ग्रामीण जिम्मेदारों के चक्कर ।
बहुत से ऐसे परिवार हैं जिन्हे राशन कार्ड के अभाव मे नही मिल पा रहा है सरकार द्वारा वितरित किया जाने वाला राशन ।
कहीं कही के कोटे दार बेचारों पर रहम करके पूरे परिवार के लिए महज पांच किलो राशन देकर अपनी जिम्मेदारी से हो जा रहे हैं मुक्त तो कहीं राम भरोसे ग्रामीण ।
राशन कार्ड बनवाने जाने वाले ग्रामीणों को विभिन्न समस्याएं बता कर कर दिया जाता है वापस । सब जानते हुए भी मामले से अंजान बने हुए हैं जिम्मेदार !
नही बंद हो पा रहा है राशन कार्ड से नाम जोड़ने व घटाने का काम ,कुछ दिनों पूर्व जब इस मामले को उठाया तो काफी हद तक हुआ था सुधार ।