विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डॉ0 रूपेश कुमार ने आज नगर पालिका परिषद बेल्हा के अंतर्गत चिलबिला में लगे वाटर एटीएम का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया की वाटर एटीएम चालू स्थित में नहीं है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि वाटर एटीएम को तत्काल रिपेयर कर चालू किया जाए जिससे लोगो को स्वच्छ पानी पीने में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
इसी प्रकार जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर-9 चिलबिला पशिचमी में गलियों में की गई साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा वहां पर उपस्थित लोगों से सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की तो वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया की दिनांक 16 व 17 जुलाई को सफाई की गई थी लेकिन आज नहीं की गई है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि साफ सफाई की व्यवस्था प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने महुली मंडी के आगे निर्माणाधीन डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कूड़ा निस्तारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मीरा भवन वार्ड में की गई साफ सफाई व्यवस्था और सेनेटाइजेशन के कार्य का निरीक्षण किया और वहां पर उपस्थित अधिकारियों को साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर करने हेतु निर्देशित किए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि सभी वार्डो में साफ सफाई प्रतिदिन कराया जाए और इस कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता कदापि न बरती जाए, यदि साफ सफाई के कार्यो में किसी भी कार्मिक की शिकायत प्राप्त हो तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए और यह भी कहा कि साफ सफाई के कार्यो की प्रतिदिन निगरानी भी की जाए।