बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज :प्रयागराज के थाना थरवई के अंतर्गत गुरुवार को उ.नि. बलवान सिंह व उनकी टीम द्वारा वांछित चल रहे अपराधी मिथलेश (22 वर्ष) पुत्र श्री चिरौजी लाल निवासी ग्राम रघुनाथपुर कुंभौना थाना थरवई जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। जो कि मुकदमा अपराध संख्या 39/2020 धारा 323/452/354 ख IPC थाना थरवई के अंतर्गत अपराध पंजीकृत किया गया था।