बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रयागराज के थाना करैली के पुलिस हरिमोहन राजपूत तथा मनजीत के द्वारा मोबाइल चोर मोहम्मद अमन उर्फ नाटे को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अमन के पास से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद किया गया।जो बगैर सिम की है और आरोपित अमन के पास से कुछ रुपए भी बरामद हुए। मोहम्मद अमन उर्फ नाटे पुत्र हैदर अली निवासी करामत की चौकी थाना करैली जनपद प्रयागराज का स्थाई निवासी है।
प्रभारी निरीक्षक जय शंकर शर्मा के द्वारा मोहम्मद अमन उर्फ नाटे के ऊपर विधिपूर्वक कार्रवाई की गई।