जलजीत सिंह की रिपोर्ट
प्रयागराज : जहा सुरक्षा को मद्देनजर देखते हुए सरकार द्वारा लड़कियो व महिलाओ के प्रति नए कानून बना रही है वहीं लोगो द्वारा कानून कि धज्जियां उड़ाई जा रही है।
बता दे की माघमेला क्षेत्र से किशोरी के साथ बाबा के द्वारा छेड़छाड़ व दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है। हमारे संवाददाता जलजीत कुमार की रिपोर्ट के अनुसार काली मार्ग स्थित कल्पवासी क्षेत्र में ब्रह्मचारी सजीव जी महाराज के शिविर में किशोरी द्वारा महाराज के शिविर में बुधवार को फूल देने अाई किशोरी के साथ महाराज जी के द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।वहीं दुष्कर्म करने के दौरान किशोरी ने चिल्लाना प्रारंभ किया तो भीड़ जुट गई और बाबा फरार हो गए।वहीं घटना पूरे माघमेला में हड़कंप मचा के रख दी है।वहीं किशोरी की मां द्वारा झूसी थाना में बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बताया गया है कि किशोरी की उम्र 14 वर्ष है और प्रतापगढ़ की निवासी है और अपनी मां के साथ मेले में फूल की दुकान लगाई है।और किशोरी को आसपास के शिविरों में फूल देने के लिए मां भेजती थी।वहीं घटना प्रकाश में आने के बाद मेला प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं तथा प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि आरोपित के खिलाफ एफ आई आर दर्ज है और तलाश जारी है।