विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
मनरेगा लोकपाल ओमप्रकाश सिंह मंडल प्रयागराज आज आसपुर देवसरा विकासखंड के ग्राम पंचायत दफरा एवं ग्राम पंचायत मझिगवां का औचक निरीक्षण किया जिसमें मनरेगा के तहत वर्ष 2020 और 21 के किए गए कामों का निरीक्षण किया जिसमें संपर्क मार्ग तालाब कच्ची नाली आदि शामिल हैं जहां काम कराया गया था वहां साइन बोर्ड नहीं लगे थे इस पर ग्राम पंचायत अधिकारी बिंदु देवी वह तकनीकी सहायक लाल बहादुर को लगाई फटकार तथा मझिगवां गांव गुड़िया तालाब पर जाने का रास्ता नहीं था उसके लिए रास्ता बनाने का निर्देश दिया और और प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत जो काम दिया जा रहा था वह संतोषजनक रहा मौके पर ग्राम प्रधान दफरा की नजमा व मझिगवा की ग्राम प्रधान आशा देवी तकनीकी सहायक लाल बहादुर ग्राम पंचायत अधिकारी बिंदु देवी आदि लोग मौजूद रहे।