जिला पत्रकार संघ फतेहपुर की प्ररेणा से बने महादानी
हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फ़तेहपुर: अमौली विकास खंड के नसेनियां गाँव निवासी शिवप्रकाश शुक्ला”ब्रह्मचारी” जो बीएसएफ के जवान है। वर्तमान समय में वह उड़ीसा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात है|एक बार फिर से चर्चा में है|अबकी बार उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपने वेतन से *₹-11000/-* रुपये *जिला पत्रकार संघ फतेहपुर* के माध्यम से *प्रधानमंत्री राहत कोष* में जमा कराए है|जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने जवान के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को जवान से सीख लेनी चाहिए|औऱ बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए|जिससे कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से निपटने में सरकार की व्यापक स्तर पर मदद की जा सके|जवान शिवप्रकाश शुक्ल ब्रम्हाचारी ने कहा यह संकट का दौर है तमाम भूखे,प्यासे लोग सडको मे पैदल चल रहे है मेरी यह छोटी सी मदद उनको भोजन और राहत देगी मुझे इससे संतोंष मिलेगा।उन्होने कहा मेरा जीवन मानव सेवा,राष्ट्रसेवा के लिये समर्पित है।उन्होने लोगो से अपील भी किया की घर मे रहे,बाहर न निकले और नियमो का पालन करे। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने शुक्ल का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सक्षम लोगों को देश व जनहित में आगे आकर दान करना चाहिए।