विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग तथा प्रवासी श्रमिकों के कैरियर काउन्सिलिंग कराये जाने एवं हेल्प डेस्क स्थापित करने की जनपद स्तरीय समिति की बैठक की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला रोजगार सहायता अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, प्राचार्य आई0टी0आई, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, प्राचार्य पालीटेक्निक, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, श्रम प्रर्वतन अधिकारी एवं उपस्थित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवासी एवं निवासी श्रमिकों/कामगारों के लिये विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वतः रोजगार/सवेतन रोजगार से सम्बन्धित योजनाओं से मिशन मोड में कार्य कर लाभान्वित कराया जाये। उन्होने बताया है कि सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थियों/प्रवासी श्रमिकों को नियमानुसार विभिन्न ट्रेड में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने बताया है कि प्रवासी श्रमिक जिन्हें विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी नही है उनकी सहायता के लिये जनपद के विकास खण्डों में कैरियर काउन्सिलिंग हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, जहां पर प्रवासी श्रमिक एवं अन्य श्रमिक को रोजगार के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।