बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष से चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब पीड़िता घूरपुर के सारंगापुर स्थित रेस्टोरेंट में नाश्ता करने गई थी। इस घटना के बाद बचकर घूरपुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई । इसके बाद पुलिस ने आरोपी समेत दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नैनी में रहने वाली 22 वर्षीय युवती एक कॉलेज की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुकी है, जो वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। उसका आरोप है कि पूर्व में वह कई बार घर लौटते वक्त घूरपुर के सारंगापुर स्थित जीवा रेस्टोरेंट में नाश्ता करने जाती रही है। इसी तरह रविवार को भी वह शाम चार बजे रेस्टोरेंट में गई। वहां कैश काउंटर पर बैठा रोहन उसे मिला, जिसने खुद को रेस्टोरेंट का मालिक बताया। इस दौरान वह उसे झांसा देकर रेस्टोरेंट के पीछे ले गया और फिर वहां चाकू से हत्या करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया, साथ ही गालीगलौज की। यही नहीं दुष्कर्म के बाद आरोपी के साथ ही वहां आए एक अज्ञात व्यक्ति ने किसी से शिकायत करने पर उसे जान से मारने तक की धमकी दी।
किसी तरह उनके चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता घूरपुर थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने रोहन को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म, गालीगलौज व धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।