बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के द्वारा चलाए जा रहे वांछित व वारंटी अपराधियों को गिरफ्तारी हेतु मंगलवार को प्रभारी स्वाट टीम व उपनिरीक्षक श्रवण निगम कैंट मय टीम थाना कैंट क्षेत्र में मौजूद थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि म्योराबाद पेट्रोल पंप के पास में कुछ संदिग्ध व्यक्ति असलहे के साथ मौजूद हैं। इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस व स्वाट टीम के साथ तत्काल म्योराबाद पेट्रोल पंप पहुंचकर घेराबंदी कर के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वहीं आवश्यक बल प्रयोग करते पूछा गया तो तीनों अपना क्रमशः 1. अनुराग सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी कुआडी थाना सराय इनायत प्रयागराज। 2. अवैश हुसैन उर्फ लाला पुत्र एजाज हुसैन निवासी 195 जी 8/1 राजापुर थाना कैंट प्रयागराज। 3. सुप्रीम सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह निवासी कोदरा जीतपुर थाना बाघराय जिला प्रतापगढ़ का निवासी बतलाया। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार किया और मौके पर से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, तीन तमंचा, 11 देसी बम बरामद किया। जो अवैध रूप से दूसरे जनपद में तस्करी करने की फिराक में थे। वही गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी पाया गया, जो अलग-अलग जनपदों में पंजीकृत थे। वह पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया।