हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
खागाः नगर क्षेत्र व किशनपुर कस्बे में इन दिनों पुलिस के संरक्षण में जुआ की फड़े संचालित की जा रही हैं। सुबह से ही जुआरी अपने साधन को खड़ा करके एकत्रित होने लगते हैं। मामले की जानकारी के बाद भी किशनपुर थाना प्रभारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। किशनपुर के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चल रहे जुएं की फड़ों से यहां के छोटे – छोटे बच्चों पर बहुत खराब असर पड़ रहा है। बावजूद इसके पुलिस मूक बधिर बनी हुई है। खाकी के संरक्षण में चल रहे इन फड़ों पर हर रोज लाखों के दांव लगाए जा रहे हैं। पुलिस के इन कारनामे से जहां वर्दी दागदार हो रही है वहीं कई परिवार तबाह हो रहे है। जानकारी के अनुसार कस्बे में जुआं संचालित किया जा रहा है। वहीं हरदों, मानू का पुरवा, बैरागी का पुरवा , धूमनगंज, ब्राह्मण टोला, समेत आस-पास कई जगहों पर खेल संचालित किए जा रहे हैं। इन संचालित फड़ों से न जाने कितने परिवार बर्बादी के कगार पर खड़े हो जाएंगें।
उधरक्विज गेम के बहाने नगर क्षेत्र में सट्टा लगाए जाने की चर्चा जोरों पर हो रही है | इस मामले से पुलिस अपना पल्ला झाड़ रही है | उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है अगर कहीं सूचना मिलेगी तो छापेमारी की जाएगा |