बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज :प्रयागराज के थाना झूसी के उपनिरीक्षक सनुज यादव व उनकी टीम द्वारा माघ मेला के निर्मोही अखाड़े के आश्रम के पास से सोमवार को मूर्तियों के साथ कीमती सामान चुरा लिया गया था उसके संदर्भ में श्री महंत राजेंद्र दास महामंडलेश्वर दास अज्ञात के नाम मुकदमा अपराध संख्या 54/20 धारा 380 भा. द. वि. अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
इसी के संदर्भ में मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर माघ मेला क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज पिलर नंबर 63 पर एक अभियुक्त मूर्तियों के साथ खड़ा हुआ है और वह बेचने की फिराक में है पुलिस को मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए तत्काल बताए स्थान पर पहुंचे और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त के पास से निर्मोही अखाड़ा के आश्रम से चोरी हुई मूर्तियां व कीमती सामान बरामद किया गिरफ्तार अभियुक्त दीपक पटेल पुत्र फेकू पटेल निवासी ग्राम चुराव छपरा थाना कसैया जनपद कुशीनगर को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया।