बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों पर रोकथाम तथा अपहरण व अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के संबंध में दिए जा रहे निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को मेजा जनपद के थाना प्रभारी श्री नित्या नंद सिंह की टीम द्वारा मेजा रोड बस स्टैंड के पास अभियुक्त अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया गया । अभिषेक सिंह उर्फ शनि सिंह(24) पुत्र पवन कुमार सिंह निवासी गांव लेहदी थाना मेजा जनपद प्रयागराज का निवासी है।
मेजा थाना प्रभारी द्वारा कानूनी कार्यवाही की गई थी और मुकदमा पंजीकृत पहले ही हुआ था। अभिषेक को मुकदमा अपराध संख्या 003/2020 भा. द. वि. कि धारा 147/366 पंजीकृत अपराध के संदर्भ में जेल भेज दिया गया।