हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI की नागरिक सत्याग्रह पैदल यात्रा को पुलिस ने शहर में घुसने से रोका, पुलिस की बैरिकेटिंक से जबरन शहर में घुसने की की कोशिश, सदर कोतवाली के नाउवाबाग तिराहे पर पुलिस ने यात्रा लेकर आए सभी कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार, धारा 144 के उल्लंघन का दोषी मानकर किया गिरफ्तार, चौरी-चौरा(गोरखपुर) से राजघाट(दिल्ली) तक चलेगी पैदल यात्रा।