हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। फतेहपुर जिले के चाँदपुर थाना के अंतर्गत बरिगवां ग्राम में एक परिवार के ऊपर उस समय मुसीबतों का पहाड टूट पड़ा जब घर की बनी कच्ची दीवार गिरने से महिला सहित तीन लोग दब गए ।
बताया जा रहा है कि बीते दिवस हुई बारिश और ओले गिरने के कारण अचानक दिवाल गिर पडी और उस दीवार में एक महिला की मौत हो गई तथा एक बच्ची सहित तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। लोगो कथन था कि जैसे ही दीवार गिरने की आवाज गाव के लोगो ने सुना तो बच्चे के दबने की बात सामने आयी। तो परिवार समेत पूरे गाव में चीख पुकार मच गई और गाव वालो ने आनन फानन में बच्ची और परिजनो को दिवार के मलबे को हटाने की कवायद में जुट गये। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और बच्ची के साथ दबी महिला की मौत हो चुकी थी।
हालाकि दीवार में दबकर घायल बच्ची और अन्य परिजनों को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। वही महिला की बॉडी का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेज दिया गया। इस घटना पर जिलाधिकारी संजीव कुमार और उप जिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह तथा कारागार मंत्री जयकुमार जैकी भी घटना स्थल का जायजा लिया और परिजनों को ढांढस बंधाया। वही पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया कि मृतक के परिजनों और घायलों को शासन द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने की कार्रवाई हो रही है।