विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
प्रतापगढ। ससुराल से मायके आकर पैसा निकाल कर वापस अपने पिता के साथ मायके लौट रही महिला से पल्सर सवार तीन युवक 40 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। कंधई थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव निवासी अनीता गुरुवार की सुबह अपने घर ससुराल जनपद सुल्तानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र के भोखारे पुर गांव से टेंपो से मायके आ रही थी अपने पिता स्वामीनाथ वर्मा को फोन द्वारा गांव के पास बुलाकर उन्हें भी भारतीय स्टेट बैंक शाखा बनी तेरहमील थाना कंधई लेकर गई वहां से चालीस हजार रुपए निकाल कर अपने पिता के साथ टेंपो से वापस नरसिंहपुर लौट रही थी गांव के पास उतर कर टेंपो चालक को किराया देने लगी दो दौरान पल्सर सवार तीन युवकों ने हाथ में पकडी प्लास्टिक की थैली में रखा चालीस हजार रुपए लूट कर बदमाश फरार हो गए।लूटने के दौरान अनीता वर्मा सड़क पर काफी दूर तक घसीट गई हाथ में सिर में हल्की चोंट आई।घटना गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे की है। हल्ला गुहार होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक पल्सर सवार बदमाश फरार हो चुके थे। पीड़िता अनीता वर्मा ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मौके पर पहुँची कंधई पुलिस जांच में जुटी है।