बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज। जिले के थरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडसर गांव में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। गांव में तनाव देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात की गई है । जिले में आये दिन हो रही अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपरधियों के हौसलें बुलंद है।
जानकारी के मुताबिक थरवई थाना क्षेत्र के कोडसर गांव के अवधेश मिश्रा की हत्या कि गई है। जिनकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है । स्थानीय लोगों के मुताबिक खेत में काम करने गई गांव की युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे दो युवकों को मना करने पर अवधेश मिश्रा को गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि गांव की कुछ औरतें और लड़कियां खेत में काम कर रही थी। वही दो लड़के उनके साथ छेड़खानी कर रहे थे ।अवधेश मिश्रा ने दोनों युवकों को छेड़खानी करने से मना किया जिससे नाराज होकर एक युवक ने पिस्टल लाकर अवधेश मिश्रा को गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई है।
हालाकि इस मामले में अभी तक पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन गांव वालों की मानें तो गांव के दो युवक जो लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे उन्होंने ही उन्हें गोली मारी है। वही गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव वालों के अनुसार एक युवक गांव का है जबकि दूसरा पडोसी गांव का है। दोनों आए दिन छेड़खानी और मार पीट करते रहते है। वही गोली की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग जुटने लगे तो दोनों युवक मौके से फरार हो गये लेकिन एक युवक की बाइक मौके से बरामद की गई है।