बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
थाना बहरिया के गांव गोरापुर के अन्तर्गत दबंग बच्चा पासी द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने व उस पर घर बना कर रहने का मामला सामने आया, इस पर ग्राम प्रधान राजू पासी द्वारा शुक्रवार को सुबह लेखपाल व अन्य अधिकारियों द्वारा कब्जा हटाने की बात कहीं तो दबंगों को यह बात सही ना लगी। दबंगों ने सरकारी कर्मचारियों को चले जाने पर ग्राम प्रधान राजू पासी पर आत्मघाती हमला व मिट्टी का तेल डाल कर जान से मारने की कोशिश की गई।इस पर ग्राम प्रधान को बचाने आए मौजूदा क्षेत्र पंचायत सदस्य व उनके बच्चो को भी दबंग बच्चा पासी व उनके बेटे रामजतन पासी, पच्चू पासी, दल्लू पासी,राजमन, पखंडू व उनके करीबी लालचन्द्र अम्बेडकर द्वारा लाठी डंडे से मार मार कर लहूलुहान कर दिया गया।
दबंगों द्वारा पहले से ही क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता देवी पति रोशनलाल का घर व खेत पर बल पूर्वक कब्जा किया गया है। कुछ दिन पहले गीता देवी द्वारा अपनी जमीन को लेने की बात कही तो इस पर दबंगों ने कुछ दिन पहले गीता देवी व उनके बच्चो को बुरी तरह से मारा व पीटा गया था तथा दबंगों द्वारा पीड़ित लोगो पर जबरजस्ती कानूनी कार्रवाई भी की गई। गीता देवी व उनके बच्चो का आरोप है कि दिन प्रतिदिन हम लोगो को जान से मारने की धमकी भी दी जाती है और दबंगों का कहना है कि कानून व प्रशासन मेरा कुछ नहीं कर सकती है।
पीड़ित लोगो का कहना है कि आरोपित अभियुक्त अभी भी खुले आम घूम रहे है। प्रशासन भी दबंगो के प्रति चुप है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।