बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज। संगम नगरी में माघ माह में त्रिवेणी संगम पर पौष पूर्णिमा स्नान शुक्रवार को शुरू हुआ। कल्पवासी व साधू संतो का जमावड़ा कड़ाके की ठंड में भी देश के विभिन्न स्थानों से चल कर आस्था व पुण्य की डुबकी लगाई। स्नान के लिए श्रद्धालुओ का रेला शुरू हुआ। भीड़ समयानुसार बढ़ती ही जा रही थी वहीं पुलिस प्रशासन भी चुस्त व मदद के लिए तात्पर्य थी।
जैसे जैसे समय बढ़ता गया वैसे वैसे श्रद्धालुओ की टोली बढ़ती गई।और इसी के साथ माघ मेला का प्रथम स्नान शुरू हुआ ।
साधु-संतों,तीर्थपुरोहितों के शिविरों में कल्पवासी जप, तप, ध्यान में जुट गए और भक्ति में लीन हो गए और आस्था की डुबकी लगाई।
यही नज़ारा सुबह से लेकर शाम तक रहा और देखते ही देखते माघ मेला प्रभारी अधिकारी रजनीश कुमार मिश्र ने दोपहर 12 बजे तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने का दावा किया। शाम तक 30 लाख से अधिक संगम में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
वहीं सुरक्षा की बात की जाए तो प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हुआ और प्रशासन भी चुस्त और कर्तव्यनिष्ठा से अपना काम किया तथा श्रद्धालुओं के दिक्कत को दूर किया गया ।