विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
प्रतापगढ़– बैखौफ बदमाशों ने राह चलना किया दूभर युवक की गोली मारकर हत्या इलाके में फैली सनसनी। ड्यूटी के लिए निकले युवक कि बीती रात बदमाशों ने हत्या की घटना को दिया अंजाम पुलिस ने पहले बताया एक्सीडेंट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की शरीर से निकली गोली। शव का चेहरा कुचलकर बदमाशों द्वारा अपनी काली करतूत झिपाने की कोशिश हुई नाकाम पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी। एसपी अभिषेक सिंह ने घटनास्थल का लिया जायजा आये दिन इस इलाके में बेखौफ वारदातों को बदमाश देते रहते हैं अंजाम। मृतक पूरे बुधई गाँव का निवासी कंधई थाना क्षेत्र के जफराफुर मोड़ के पास का पूरा मामला।