विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
डीजल और पेट्रोल पर हो रही बेतहाशा वृद्धि से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने पट्टी नगर स्थित मार्केट में गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के युवा नेता अजय यादव बनपुरवा अपने साथियों के साथ बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दामों से आजिज आकर सड़क पर धरना प्रदर्शन करने लगे उनके साथ उनके साथी भी सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। जिससे सड़क पर आने जाने वालों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा मीडिया से बात करते ने उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मजदूर किसानों की दिक्कत से हर कोई वाकिफ है।लेकिन सरकार अपने रवैया से बाज नहीं आ रही है लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी करके वह जनता की भावनाओं के विपरीत अपनी मर्जी से काम कर रही है। इस दौरान वह अपना ज्ञापन लेकर भी मौजूद थे। लेकिन किसी प्रशासनिक अधिकारी के ना होने से उसे दिया नहीं जा सका। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित नारायण मिश्र ने भी बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम आक्रोश जताया और कहा कि सरकार को जल्द से जल्द डीजल और पेट्रोल के दाम को कम करना चाहिए।