विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
प्रतापगढ़/राजगढ़। प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग रतीपुर चांदपुर के समीप डंफर की टक्कर से बोलेरो हुई बुरी तरह से क्षतिग्रस्त। मौके से डंफर(ट्रक)फरार।नगर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी चंदन सरोज पुत्र हरताल सरोज अपनी निजी बोलेरो से बुधवार के दिन अपने भांजे को दवा के लिए प्रयागराज गया था।उसी दिन देर रात वापस घर के लिए आ ही रहा था।तभी डंफर से टक्कर हो गई।बोलेरो में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। घटना में बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।रात का फायदा उठाकर मौके से चालक अपनी डंफर UP70FT5609 लेकर फरार हो गया।लोगों ने देखा तो डंफर का नंबर प्लेट बोलेरो में ही फंसा रहा।