बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज : प्रयागराज की क्राइम ब्रांच रविदेव व उनकी टीम तथा थाना मऊआइमा निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव व उनकी टीम द्वारा बुधवार को अंतर्रा्ज्यीय पुरस्कृत लूटरो को अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त
1. शकील पुत्र इदरीश निवासी असाव थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।
2. राजकुमार यादव पुत्र रामदास यादव निवासी झलवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज।
3. जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू निवासी फिरोजपुर थाना हुसैन गंज जनपद फतेहपुर।
को पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर जनपद कानपुर नगर से 25000 व जनपद कौशांबी से 20000 रू. पुरस्कार घोषित किया गया था। इन इनामी घोषित अभियुक्तों को पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी तथा गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है, तथा गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि चोरी व लूट का कार्य लगभग 12 वर्षों के कर रहे है ,और हम लोगो द्वारा हाईवे पर ट्रक व अन्य गाड़ियों के ड्राइवर को बंधन बना कर वाहनों को चोरी व लूट लिया करते है। वहीं मौके पर से दिल्ली की 01 चोरी की ब्रेजा कार भी बरामद किया गया तथा जिसको बेचने की फिराक मे आए थे और पुलिस व क्राइम टीम द्वारा मऊआइमा प्रतापगढ़ टोल टैक्स के समीप अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के अपराधिक रिकॉर्ड की बात की जाए तो अलग अलग जनपदों में 15 से भी जायदा मुकदमा अपराध पंजीकृत किया गया है।वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा विधि पूर्वक कारवाई की गई।