बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज। बता दे की रविवार को खीरी थानाध्यक्ष को मुखबिर की सूचना मिली की,कुछ लोग एक पिकअप बोलेरो से वध हेतु गौवंश लेकर ग्राम मोजरा पटेहरा की तरफ जा रहे हैं ।जल्दी करे तो पकड़ सकते है।मुखबिर की खास सूचना पर विश्वाश करते हुए, थानाध्यक्ष मुखबिर के बताए पते पर पहुंच कर पिकअप को रुकवाकर जांच किया तो उसमे 05 जानवर(बैल) रस्सी से बांध कर लादे गए थे।जो कथित रूप से चोटिल हो गए थे ।मौके पर गाड़ी में से बैठे 06 व्यक्तियों में से ड्राइवर को छोड़कर बाकी 05 व्यक्ति फरार हो गए।पकड़ा हुआ अभियुक्त विनोद कुमार यादव रामपुर सोनभद्र का निवासी है।जो गाड़ी ड्राइवर था।गाड़ी की जांच की गई तो बिना नंबर प्लेट की पाई गई तथा गाड़ी ड्राइवर विनोद कुमार द्वारा फरार व्यक्तियों का ब्यौरा बताया – कमलेश,लल्लू,मो. तालिम,हैदर अली,कंजे मैनेजर है।ड्राइवर का कहना है कि इन्हीं लोगो के कहने पर यह काम किया ।
वहीं पुलिस द्वारा विधिक रूप से करवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 05/2020 भा.द.वि.की धारा 315/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में पंजीकृत किया गया तथा फरार आरोपियों की खोजबीन की जा रही हैं।