बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के शिवकुटी क्षेत्र में सावन के चौथे सोमवार को गंगा नदी में स्नान करने गये दो किशोर डूब गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के नहर ददौली गांव निवासी चंदन (14) और प्रवीण (15) दोस्तों के साथ शिवकुटी थाना क्षेत्र के गंगा नदी में स्नान करने के लिए फाफामऊ घाट पर गये थे। दोस्तों के साथ नहाते नहाते दोनों गहरे पानी में चले गये।
दोनों को डूबते देख दोस्तों ने शोर मचाया।आपस पास के लोग उन्हें बचाने के लिए गंगा नदी में उतरे लेकिन वे डूब गये। दोनों किशेर रिश्ते में चचेरे भाई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोताखोर की मदद से प्रवीण का शव नदीसे बाहर निकाला जबकि चंदन की तलाश जारी है।