विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
प्रतापगढ़। आज दिनांक 14.08.2020 को समय करीब 07:30 बजे थानाक्षेत्र मान्धाता के धर्मपुर गांव में मारपीट/फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच की गयी तो पाया गया कि प्रथम पक्ष जब्बार पुत्र सत्तार नि0 धर्मपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ व गांव के ही द्वितीय पक्ष मन्नान पुत्र शरीफ के बीच खेत में जानवर घुस जाने की बात को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनो पक्ष के 07 लोग घायल हो गये हैं, सभी घायलों को सीएचसी मान्धाता ले जाया गया जहां से 04 लोगों को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल प्रतापगढ़ से बेहतर इलाज हेतु 03 लोग 01. इरफान व 02. अबरार पुत्रगण मो0 शफीक तथा 03. परवेज पुत्र कल्लन को प्रयागराज रेफर कर दिया गया तथा एक महिला फैजुल निशा का जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में इलाज चल रहा है। परवेज उपर्युक्त को गोली लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है जिसके सम्बन्ध में जांच करते हुए, तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकरण व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।