विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
प्रतापगढ़। थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ में किराना व्यवसायी दुर्गेश कुमार गुप्ता पुत्र लवकुश गुप्ता नि0 चिलबिला थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ द्वारा यह सूचना दी गयी कि दिनांक 06.08.2020 को ही उनके मोबाइल पर कई बार फोन करके कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा 05 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। इस सूचना पर वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0- 677/20 धारा 386, 504, 507 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उक्त मुकदमें के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को कडे निर्देश दिये गये। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में आधुनिक टेक्नोलॉजी के मदद से आज दिनांक 06.09.2020 को स्वाट टीम प्रतापगढ़ व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र कोतवाली नगर क्षेत्र के उमरवैश धर्मशाला के पीछे, चिलबिला से उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।