विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
प्रतापगढ़। एटीएम हैकर गिरोह को नगर कोतवाल सुरेन्द्र प्रसाद ,स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह व मकन्द्रूगंज चौकी इंचार्ज विवेक मिश्रा ने पकड़ा।पखवारे भर के अंदर 2 एटीएम गिरोह के पकड़े जाने से एटीएम चोरों की टूटी पूरी तरह से कमर ।चार एटीएम हैकर गिरफ्तार व उनके पास से एक एटीएम स्कैनर मशीन ,05 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड,04 मोबाइल फोन,01 मोटरसाइकिल चोरी की,9230 रुपये नगद बरामद।वही इनके तीन साथी है फ़रार जिनकी तलाश पुलिस कर रही है!वही एटीएम हैकरों ने पुलिस को बताया कि शहर व जिलेभर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर यह शातिर सेल्समैन से मिलीभगत से कार्ड स्कैन करते है वह ग्राहकों को चुना लगाते है ।इस बात की जानकारी एएसपी पूर्वी सुरेन्द्र द्विवेदी ने नगर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी ।