विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
पट्टी, प्रतापगढ़। एक लड़की पैसा निकालने गई थी ए पीछे खड़ा था सहयोग करने के बहाने उसका एटीएम लिया और बदल लिया वह लड़की देख रही थी शोर मचा दी चोर निकल करके भागा वहां उपस्थित लोगों ने दौड़ा करके पकड़ा इसके पूर्व 14 तारीख को शिव कुमार चौरसिया सरवरपुर एटीएम से पैसा निकालने गया था उसने अपने काम पर थोड़ा पैसे निकाले और वहां से वापस जब घर पहुंचा तो मैसेज आया कि उसके खाते से ₹30000 निकल चुका है इस तरह एटीएम हैकरों ने जनता की गाढ़ी कमाई को मिनट भर में खाली कर देते हैं।