विवेक कुमार मिश्र की रिपोर्ट
भुपियामऊ – प्रतापगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास से दिल हिला देने वाली घटना बुधवार की शाम को 4 बजे घटी ।जहां एक साथ 48 बकरियों ट्रेन से कट कर जान गई । बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन के किनारे घास चर रही थी।तभी वहां एक श्रमिक ट्रेन आने की आवाज सुन कर बकरियां लाइन के इधर- उधर भागने लगी। जिससे बहुत से बकरियां ट्रेन के चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गई।सभी बकरियां के मालिक अलग- अलग तीन लोगों की है ।ये चरवाह राजकुमार पाल, जयकरन पाल, बदल पाल रामपुर गौरी के निवासी हैं।जिससे इन चरवाहों को बड़ी मात्रा में नुकसान का सामना करना पड़ा।