बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों में फिर आक्रोश देखने को मिला । बता दे की पिछले कई महीनों से कुलपति के इस्तीफे को लेकर सभी छात्र जम कर प्रदर्शन कर रहे थे और कुलपति का इस्तीफा मंजूर हुआ तो ऐसा लगता था थी विश्वविद्यालय का परिसर अब शांति रहेगा। लेकिन रविवार को जेएनयू में नकाबपोशों ने छात्रों और शिक्षकों के ऊपर हमला कर दिया जिससे गंभीर रूप से चोटे अाई। उसी को मद्देनजर रखते हुए सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपना प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। दोनों संगठन आमने सामने आ गए और एक दूसरे के खिलाफ जमकर बवाल काटा व मार्च निकालकर नारेबाजी की। इसको देखते हुए भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई।
छात्रसंघ भवन छावनी में तब्दील हो गया है। बवाल की आशंका को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आसपास की डेलिगेसियों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसर लगातार पुलिस और जिला प्रशासन के संपर्क बने हुए थे। हॉस्टलों पर भी निगरानी रखी। और छात्रों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की हिदायत दी गई।